Lahore: Hafiz Saeed के घर के बाहर IED से किया गया धमाका, 3 की मौत
ABP News Bureau | 23 Jun 2021 04:28 PM (IST)
पाकिस्तान में मुंबई हमले के मास्टरमाइंट हाफिज सईद के घर के बाहर जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में 15 लोगों के घायल होने की खबर है. हाफिज सईद का घर लाहौर के जोहर टाउन इलाके में हैं. घायलों को आसपास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. धमाका इतना तेज था कि आसपास कई घरों में खिड़िकियों की कांच, दीवारें टूट गयीं.