Iran ने दुनिया को चेताने के लिए अपने परमाणु साइट पर किया मिसाइल ड्रुिल
ABP News Bureau | 01 Mar 2023 08:16 AM (IST)
ईरान ने अपनी मिसाइल पावर दिखाई है. ईरान ने एयर डिफेंस ड्रिल की है...जिसकी तस्वीरें ईरानी मीडिया की ओर से जारी की गईं हैं...बताया जा रहा है कि मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत का परीक्षण ईरान ने परमाणु साइट के करीब किया है. ऐसा करके ईरान दिखाना चाहता है कि अगर उसकी न्यूक्लियर साइट पर इजरायल या अमेरिका ने हवाई हमला किया तो ईरानी डिफेंस सिस्टम उसे तबाह कर देगा...ईरान के खतम अल-अनबिया एयर डिफेंस बेस के कमांडर अमीर-कादर रहीमजादेह के हवाले से सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एयर डिफेंस ड्रिल में ईरान के संवेदनशील परमाणु और मिलिट्री बेस पर 100 से ज्यादा फाइटर जेट्स और ड्रोन्स शामिल किए गए थे...जिन्होंने नकली हमले शुरू किए और उन हमलों के जवाब में एयर डिफेंस सिस्टम को टेस्ट किया गया.