IMRAN KHAN की पूर्व पत्नी REHAM KHAN ने इमरान पर लगाए गंभीर आरोप । EXCLUSIVE INTERVIEW
ABP News Bureau | 31 Mar 2022 08:31 AM (IST)
IMRAN KHAN की पूर्व पत्नी रेहम खान ने इमरान खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया. ये राजनीति नहीं बल्कि कॉमेडी शो करने लायक हैं और ये व्यक्ति पूरी तरह से एहसान फरामोश है. रेहम खान ने दावा किया कि अब इमरान खान की कुर्सी नहीं बचने वाली है उन्हें अब इस्तीफा देना ही पड़ेगा. जनता ने उन्हें 4 साल तक बर्दाश्त कर लिया है अब और नहीं कर सकती क्योंकि इन्होंने पूरा देश बर्बाद कर दिया है.