क्या CHINA की चाल से IMRAN अमेरिका कोस रहे हैं ?
ABP News Bureau | 04 Apr 2022 08:17 AM (IST)
पाकिस्तान की राजनीति में आजकल यही कहा जा रहा है। दरअसल इमरान बढ़ते विरोध के लिए अमेरिका को दोषी मान कर साजिश की बात रहे हैं। इमरान खान ने पहली बार कथित साजिश में शामिल अमेरिकी राजनयिक डोनाल्ड लू का नाम लिया.इमरान बार-बार चिट्ठी का हवाला दे रहे हैं. लेकिन जानकार मान रहे हैं कि दरअसल इमरान खान चीन की कठपुतली बन गए हैं और चीन के इशारे पर ही अमेरिका पर प्रहार कर रहे हैं.पाकिस्तान में ही इमरान की बातों का विरोध शुरू हो गया है. खुद सेनाप्रमुख कमर जावेद बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान के हमेशा से अमेरिका से अच्छे संबंध है.