World Cup Semifinal 2023: फाइनल में पहुंचा भारत, कोहली-श्रेयस के बाद शमी का धमाका | India
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Nov 2023 12:01 AM (IST)
भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा. बल्लेबाजी में जहां कोहली और अय्यर ने शतक जड़े, वहीं गेंदबाजी में शमी ने सात विकेट लेकर झटके. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने ही भारत को हराया था. इस तरह भारत ने चार साल पहले मिली हार का बदला भी ले लिया.