Ind vs Nz : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की भिड़ंत आज | Semi Final
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Nov 2023 08:58 AM (IST)
वर्ल्ड कप 2019 की ही तरह इस बार भी भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड से है. पिछली बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भारत के पास पिछली हार का हिसाब चुकता करने का अच्छा मौका है. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रही है. उसने अपने सभी 9 मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते हैं. लीग स्टेज में उसने न्यूजीलैंड को भी धूल चटाई है. ऐसे में सेमीफाइनल मैच में निश्चित तौर पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.