Breaking News: चीन ने ताइवान सीमा पर बढ़ाई निगरानी | China Taiwan Controversy
ABP News Bureau | 16 Aug 2022 09:35 AM (IST)
अमेरिकी सांसदों के ताइवान पहुंचने पर फिर चीन बौखला गया है. चीन ने एक बार फिर युद्ध अभ्यास किया है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, चीन की पूर्वी थिएटर कमान के ऐलान के बाद 15 अगस्त को 5 नैसैनिक पोत और 30 लड़ाकू विमानों क़ी मौजूदगी मीडियन लाइन के पार दर्ज की गई. चीन ने इस अभ्यास में कई खतरनाक लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है.