Iran में 8 साल बाद आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने संभाला मोर्चा | ABP Special
ABP News Bureau | 17 Jan 2020 09:36 PM (IST)
आज आठ साल बाद सुलगते ईरान को संभालने के लिए सबसे बड़े धार्मिक नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई को मोर्चा संभालना पड़ा. अमेरिका से तनाव और प्लेन सवार अपने ही लोगों को मारे जाने के बाद जो जख्म ईरान के लोगों को मिला था आयतोल्लाह खमेनेई ने उसपर मरहम लगाने की कोशिश की.