हमास इतना नीचे गिर गया कि मस्जिद को ही बना दिया दहशत फैलाने का कमांड सेंटर
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Oct 2023 07:45 AM (IST)
हमास के आतंकी सिलेबस के बाद...अब बात आतंक के उस ठिकाने की...जहां से इजरायल पर हमले की बड़ी साजिश रची जा रही थी...आतंकियों को बारूद और हथियार भेजे जा रहे थे...आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद ने इस ठिकाने को वेस्ट बैंक में एक मस्जिद के नीचे बनाया था...मस्जिद के नीचे बने....आतंक के इस अंडरग्राउंड अड्डे से इजरायली सेना को बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक मिले हैं.