Women's Welfare: बिहार में महिलाओं को ₹2500, 25 लाख Health Insurance और Land!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 02:50 PM (IST)
बिहार में महिलाओं के लिए कई बड़े वादों की घोषणा की गई है। इसमें हर महीने ₹2500 का मानदेय, ₹25,00,000 तक का स्वास्थ्य बीमा और भूमिहीन परिवारों को 3 से 5 डिसमिल जमीन का मालिकाना हक महिलाओं के नाम पर देने का वादा शामिल है। वक्ता ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान में स्वास्थ्य बीमा जारी किया था, उसी तरह बिहार में भी इसे लागू किया जाएगा। संबोधन में महिलाओं के जीवन में संघर्ष, समाज का बोझ उठाने और सरकार द्वारा उनकी अनदेखी पर चिंता व्यक्त की गई। वक्ता ने कहा, "आप पूरे समाज का बोझ उठा रही हैं, आप समाज का बोझ उठा रही हैं, लेकिन समाज और सरकार? आपकी तरफ देख ही नहीं रही है जहाँ सरकार को मदद करनी चाहिए। जहाँ आपको सशक्त करना चाहिए वो काम नहीं हो रहा है।" पलायन के कारण महिलाओं के अकेले रह जाने और आशा बहुओं, आंगनवाड़ी तथा जीविका कार्यकर्ताओं के संघर्षों का भी जिक्र किया गया।