Wolf Terror: बहराइच में 'लंगड़ा गैंग' का आतंक, 6 लोगों की मौत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Oct 2025 02:34 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 'लंगड़ा गैंग' का आतंक जारी है. बीते 20 दिनों में इस गैंग ने छह लोगों को अपना शिकार बनाया है. दहशत इतनी है कि बहराइच में लोग अकेले घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. भेड़ियों का यह गैंग अब घरों के अंदर घुसकर बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बना रहा है. घाघरा नदी में बाढ़ के कारण भेड़ियों का यह झुंड रिहायशी इलाकों में आ गया है. वन विभाग की टीम जमीन से लेकर आसमान तक भेड़ियों की तलाश कर रही है. थर्मल ड्रोन से भेड़ियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. एक भेड़िए के पैर के निशान मिले हैं, जबकि तीन की तलाश जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति का जायजा लिया और भेड़ियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं. ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने वन विभाग की जीप पर पथराव भी किया है. वन विभाग की टीम 'ऑपरेशन भेड़िया' के तहत पांच शूटर्स और छह जाल लगाने वालों के साथ मैदान में है. ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे बाहर न निकलें.