Waqf Board: वक्फ पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, 'CEO मुसलमान होना चाहिए' | PM Modi
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 07:42 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के Bahraich जिले में आदमखोर भेड़ियों की दहशत एक बार फिर लौट आई है। पिछले एक हफ्ते में Wild Animal के हमले में दो बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। इस परेशानी से लोग डरे हुए हैं और रात के वक्त पहरा देने को मजबूर हैं। रात में Police और Forest Department की टीम गांव में Search Operation चला रही है। ग्रामीणों का कहना है कि Wolf के डर से लोग बहुत परेशान हैं और रोज़ घटनाएं हो रही हैं। आज भी एक घटना हुई है। रात के अंधेरे में Wolf भले ही नजर न आएं, लेकिन सुबह उनके कदमों के निशान जरूर दिख रहे हैं। Bahraich के Fakharpur और Kaiserganj इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जहां एक हफ्ते में Wild Animal के हमले में दो बच्चों की मौत हुई है और दो महिलाएं व एक पुरुष घायल हुए हैं।