बिना शोर..शिखर की ओर मैन ऑफ द सीरीज..नाम जसप्रीत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Jun 2024 11:25 PM (IST)
रोहित शर्मा के 'संस्कार'..मिचेल मार्श पर सवाल...जी हां...वर्ल्ड कप फाइनल के बाद कंगारू टीम के कप्तान मिचेल मार्श वायरल हैं...आप सोच रहे होंगे...कि बात तो विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा की होनी चाहिए...फिर मिचेल मार्श क्यों ट्रेंड कर रहे हैं ? और क्यों क्रिकेट में संस्कारों की बात हो रही है..किस वजह से लोग कह रहे हैं..कि कप्तान हो तो रोहित शर्मा जैसा...देखिए ये इंटरेस्टिंग रिपोर्ट..