Winter Session SIR Controversy: हंगामेदार संसद के बीच JD Nadda ने दी विपक्ष को नसीहत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Dec 2025 01:13 PM (IST)
संसद के जारी हंगामे और तीखी बहसों के बीच बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने विपक्ष को संयम और जिम्मेदारी की नसीहत दी। नड्डा ने कहा कि संसद जनता की समस्याओं पर गंभीर चर्चा का मंच है, न कि शोर-शराबे का अखाड़ा। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वे बाधा डालने के बजाय रचनात्मक सुझाव दें और महत्वपूर्ण विधेयकों पर सार्थक बहस में हिस्सा लें। नड्डा का कहना था कि लगातार व्यवधानों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित होती है और देश इससे पीछे जाता है। उन्होंने आशा जताई कि विपक्ष अपनी भूमिका समझते हुए संसद को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करेगा