क्या खरमास के बाद Bihar में फिर कोई बड़ा सियासी फेरबदल होगा, Nitish Kumar पर सबकी नजर?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Jan 2024 05:27 PM (IST)
News: क्या खरमास के बाद बिहार में फिर कोई बड़ा सियासी फेरबदल होगा...ये सवाल पटना से दिल्ली तक गूंज रहा है...ये सवाल इसलिए उठ रहा हैं क्योंकि नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरें हैं....चर्चा है कि इंडिया गठबंधन में अहमियत नहीं मिलने से नीतीश नाराज हैं और खरमास के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं...नीतीश के करीबी नेताओं के बयान भी कुछ बदले-बदले हैं....