NEET Exam News: क्या पर्चा पूरे देश में बंट जाए तभी NTA पेपर लीक मानेगा? | Public Interest
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Jul 2024 10:58 PM (IST)
नीट पेपर कथित लीक मामले में सीबीआई की टीम गया के बाराचट्टी के हरैया गांव में मंगलवार को पहुंची. जहां का इस मामले में एक आरोपित शिवनंदन कुमार है. जो जेल में बंद है. 5 मई को नीट की परीक्षा संचालित की गई थी. नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम गया के बाराचट्टी पहुंची. सीबीआई की टीम ने बिहार सहित कई राज्य में लगातार कार्रवाई कर रही है. आरोपी शिवनंदन के पिता रामस्वरूप यादव उर्फ साधु यादव को सीबीआई की टीम ढूंढ रही है. वहीं, आरोपी शिवनंदन के चाचा निरंजन यादव से 4 घंटे तक सीबीआई ने पूछताछ की.