जाट और मुसलमानों के 'संगम' पर संशय ! | Pankaj Ka Punch
ABP News Bureau
Updated at:
30 Jan 2022 11:12 AM (IST)

58 साल पहले एक गाना आया था बोल राधा बोल संगम होगा की नहीं। राधा ने ना ना करते हुए आख़िर में कह दिया कि संगम होगा। आजकल संगम का विमर्श यूपी की चुनावी राजनीति में हो रहा है। पहले अखिलेश जयंत का संगम हुआ तो भाजपा को लगा की वो क्या बुरी थी। जयंत उससे ही संगम कर लेते लेकिन ये सारा खेल पश्चिमी यूपी के वोट गणित का है… क्या इस चुनाव में जाटों और मुसलमानो का संगम हो पाएगा