भारत जोड़ो यात्रा से CONGRESS को चुनाव में फायदा होगा या नुकसान ? । C-VOTER SURVEY
ABP News Bureau | 10 Sep 2022 07:12 PM (IST)
नीतीश कुमार..ममता बनर्जी..केजरीवाल..ऐसा लगता है कि विपक्ष में एक नहीं..बल्कि कई दावेदार हैं..जिनमें चेहरों को लेकर चकरघिन्नी बनी हुई है..मगर देश किसे चेहरा मानता है..सत्ता में किसे देखना चाहता है..एक छोटी सी रिपोर्ट देखिए और उसके आपके सामने वो संपूर्ण सर्वे होगा..जो पूरे देश की नब्ज आपके सामने रखेगा