कैप्टन और सिद्धू की लड़ाई की वजह से Congress की पंजाब में बढ़ जाएंगी मु्श्किलें?
ABP News Bureau | 03 Jun 2021 10:24 AM (IST)
पंजाब कांग्रेस का विवाद सुलझाने के लिए दिल्ली में मैराथन बैठकों का सिलसिला जारी है. पिछले तीन दिनों में लगभग सभी विधायकों और सांसदों से मिलने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे, हरीश रावत और जेपी अग्रवाल की सदस्यता वाले पैनल ने आज बीते विधानसभा चुनाव में हारे हुए उम्मीदवारों को बुलाया गया है. पैनल सबसे पहले आज सांसद मनीष तिवारी से बात करेगा. लेकिन सबको इंतजार कैप्टन के आने का है. बताया गया था कि उन्हें गुरुवार को आना है लेकिन अब कार्यक्रम में फेरबदल के आसार हैं. अब ऐसे में आज या कल कैप्टन के दिल्ली आने की संभावना है.