C-Voter Survey: राजस्थान की 25 सीटों पर बीजेपी मारेगी हैट्रिक? देखिए क्या कहते है आंकड़े | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Apr 2024 02:35 PM (IST)
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मेवाड़ और वागड़ की 4 लोकसभा सीट पर मतदान होगा. मेवाड़ की तीन लोकसभा सीट राजसमंद, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ पर दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. इन सीटों पर कांग्रेस बीजेपी आमने सामने हैं. प्रदेश की वागड़ यानी बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस असमंज की स्थिति में है. हालांकि अभी किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया है. इस सीट पर आज से 10 दिन बाद मतदान होने वाला है. कांग्रेस पार्टी के अपने ही पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि साथ नहीं आ रहे हैं. ऐसे में वहां के कद्दावर नेता जयपुर के चक्कर लगा रहे हैं.