Osama सा होगा Aurangzeb का अंजाम?
देशभर में सभी जगह होली भी खेली गई...और नमाज भी अता की गई... लेकिन इस शांति के बीच AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के जुबानी शोलों ने माहौल को दहका दिया है...ओवैसी ने होली पर तिरपाल से मस्जिदों को ढके जाने, उन्हें घर में रहने जैसी नसीहतों पर जमकर जुबानी बाण चलाए... उन्होंने बिना नाम लिये यूपी के सीएम आदित्यनाथ को भी घर में नमाज वाले बयान पर घेरा...उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को घर पर नमाज पढ़ने की नसीहत देने वाले क्या अल्लामा बन गए हैं...उन्होंने कहा कि आर्टिकल 25 और हमारा दीन हमें मस्जिद जाकर नमाज का अधिकार देता है...उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिमों का हक छीनने की कोशिश की जा रही है और वो इसके खिलाफ लड़ेंगे....क्योंकि वो कायर नहीं है और जो कायर थे वो पाकिस्तान चले गए... ओवैसी के बयान पर उनको बीजेपी ने घेरा...कहा ओवैसी को शांति बर्दाश्त नहीं हो रही है...तो दूसरी तरफ बरेली से लेकर अलीगडढ़ के मौलानाओं ने भी ओवैसी पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप जड़ दिया...सवाल ये उठता है कि उड़े गुलाल हुई नमाज...वो भी शांति के साथ तो फिर क्यों भाई जान नाराज...आखिर मस्जिदों पर तिरपाल से ओवैसी क्यों लाल हुए...क्या इसके पीछे मुस्लिमों को लेकर उनकी चिंता है...या फिर सियासी रोल..?