Wild Elephant Attack: हरिद्वार में 'जंगली हाथियों' का आतंक, घर में घुसा 'गजराज'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Aug 2025 07:18 PM (IST)
हरिद्वार में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। हाथियों की चहलकदमी से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है और वे वन विभाग से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हाथियों का झुंड खेतों और हाईवे से होते हुए अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया है। हाथियों की चिंघाड़ से लोग दहशत में हैं। हरिद्वार के जगदीशपुर से सामने आई तस्वीरों में चार हाथी सड़क पर घूमते दिखे। इनमें से एक हाथी एक गैराज में घुस गया। स्थानीय लोगों को डर था कि हाथी बड़ा नुकसान कर सकते हैं। एक व्यक्ति ने कहा, "ओह, भाइयो, नुकसान करेगा भाई।" स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सबसे बड़ी चिंता है। हाथी लोगों की आवाज सुनकर भाग भी रहे हैं। एक हाथी आवाज सुनकर भागा और गिर गया, हालांकि उस वक्त आसपास कोई नहीं था। लोगों का आरोप है कि वन विभाग हाथियों की आवाजाही को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।