Wild Animal Attacks: Bahraich में आदमखोर भेड़ियों का आतंक, Lucknow में Leopard का खौफ!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 12:02 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है। पिछले पंद्रह दिनों में भेड़ियों के हमलों में कई बच्चों की जान गई है और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। लोग रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं, लेकिन हमले रुक नहीं रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रशासन और वन विभाग की टीमें भेड़ियों को पकड़ने में नाकाम रही हैं। पिंजरे और CCTV कैमरे लगाने के बावजूद भेड़ियों को पकड़ा नहीं जा सका है। एक पीड़ित परिवार के सदस्य ने कहा, 'अपने अपने बच्चों को सतर्कता है पर पीरबल जो है अंदर ही रखिए घरों के। अंदर जिंदा रहना है तो रात के अंधेरे में घरों से न निकले।' इस खौफ के कारण बच्चों का स्कूल जाना और खेलना बंद हो गया है। वहीं, लखनऊ में तेंदुए की आहट से दहशत फैली हुई है। सोशल मीडिया पर तेंदुए की कई तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें से कुछ AI से बनी नकली निकलीं। अफवाह फैलाने वाले एक शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई है। कुछ इलाकों में तेंदुए के दिखने की वास्तविक खबरें भी सामने आई हैं, जिसके बाद वन विभाग की टीमें जांच कर रही हैं। इन घटनाओं ने पूरे उत्तर प्रदेश में जंगली जानवरों के हमलों और अफवाहों के खतरे को बढ़ा दिया है।