PM Modi के 'मन की बात' समझने में क्यों फेल हो जाते हैं बड़े-बड़े 'खबरनवीस' ?? | #WithSumitAwasthi
ABP News Bureau | 13 Sep 2021 08:59 PM (IST)
आज गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल की ताजपोशी हो गई. कल बीजेपी विधायक दल की बैठक में जब भूपेंद्र पटेल के नाम का एलान हुआ तो उनको भनक तक नहीं थी. इस फैसले से पटेल खुद चौंक गए. ऐसे चौंकाने वाले फैसले प्रधानमंत्री मोदी खूब लेते हैं. उन फैसलों पर विवाद होता है, सवाल उठते हैं लेकिन वो फैसले बीजेपी को कामयाब भी बनाते हैं और लोगों को पसंद भी आते हैं.