Nitish Kumar के 'छोड़िये ऐसी बातें' वाले बयान के बाद भी क्यों लगे JDU दफ्तर के बाहर पोस्टर ?
ABP News Bureau | 02 Sep 2022 08:26 PM (IST)
.क्या नीतीश कुमार चौबीस के लिए चुनाव के लिए बिसात बिछाने लगे हैं..? ये सवाल नीतीश कुमार से भी पूछा गया...न वो इसका सीधा जवाब दे रहे हैं और न ही उनकी पार्टी....लेकिन कैमरे के सामने ना-ना करने वाले नीतीश कुमार के लिए जेडीयू का जो पोस्टर कैंपेन शुरू हुआ है, वो सारी कहानी कह रहा है...नीतीश अगले हफ्ते दिल्ली आकर सोनिया गांधी और विपक्षी नेताओं से भी मिलने वाले हैं...तो क्या सुशासन बाबू अपने सियासी शतरंज की चाल चलने लगे हैं?