Bihar, शराबबंदी और शपथ !... इतने साल बाद भी शपथ की जरूरत क्यों ?
ABP News Bureau | 26 Nov 2021 08:46 AM (IST)
बिहार में 2016 में शराबबंदी का कानून नीतीश सरकार ने विधानसभा से पास किया था. पर पिछले कुछ समय से तो ऐसा लग रहा है कि ये कानून सिर्फ कागजों पर है. इस वजह से नीतीश कुमार सरकार और प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही है.