West Bengal में CM Yogi को क्यों बुला रही है BJP ?
आज कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में लगी। ..जहां जज खुद ममता बनर्जी थीं..और उन्होंने अपना फ़ैसला भी सुनाया..।8 अप्रैल से पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद दंगों की आग में झुलस रहा है.. 9 दिन बीतने को है, लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता से महज सवा दो सौ किलोमीटर दूर मुर्शिदाबाद नहीं पहुंच पाईं, ना ही उनका कोई मंत्री हिंसा पीड़ित हिन्दुओं के घावों पर मरहम लगाने पहुंचा। .. 40 सांसदों और सवा दो सौ विधायकों वाली TMC से ममता बनर्जी एक डेलीगेशन तक नहीं बना सकीं, जिसे मुर्शिदाबाद भेजा जा सके, ग्राउंड पर जाकर सच्चाई देखी जा सके।वक्फ़ क़ानून के खिलाफ़ हिंसा पर ममता दीदी ने कोई जांच आयोग, कोई जांच कमेटी नहीं बनाई। ..ममता खुद बंगाल की गृह मंत्री भी हैं, लेकिन उनकी पुलिस ने भी कोई रिपोर्ट या सबूत पेश नहीं किया। ...इसके बावजूद ममता ने आज मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना की सांप्रदायिक हिंसा पर आज अपना फैसला सुना दिया। ..पहले सुनें ममता ने किसे दोषी ठहराया है, फिर हम इस फैसले का बैकग्राउंड भी बताएंगे।