अरबपति सुधा मूर्ती कभी-कभी क्यों बेचती हैं सब्जियां ? | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Mar 2024 11:24 PM (IST)
आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति का नाम इस वक्त हर किसी की ज़ुबान पर है. क्योंकि आज दिनभर उनका नाम और उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही. दरअसल, सुधा की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर के साथ ही लिखा जा रहा है कि वह एक दिन सब्जी की दुकान पर सब्जी बेचती हैं, जिससे वह इतनी अमीर होने के कारण आए अपने अहंकार को खत्म कर सकें.