Elon Musk ने Twitter के CEO Parag Agarwal को क्यों निकाल दिया?
रिया श्री | 28 Oct 2022 07:12 PM (IST)
गुरुवार को ही Elon Musk ने Twitter को खरीदने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने ट्विटर को इसलिए खरीदा है ताकि हमारी आने वाली सभ्यता के पास एक कॉमन डिजिटल स्पेस हो, जहां विभिन्न विचारधारा और विश्वास के लोग किसी भी तरह की हिंसा के बिना स्वस्थ चर्चा कर सकें.''
#elonmusk #twitter #paragagrawal #viralnews #viralvideo #viral #usa