Arun Goyal ने Election Commission से क्यों दिया इस्तीफा, जानिए असली वजह । Loksabha Election
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 Mar 2024 11:17 PM (IST)
गोयल भारत के केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त थे,सबकुछ बढ़िया चल रहा था लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला था, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला चुनाव आयोग पहुंचते है लेकिन बैठक में गोयल वहां मौजूद नहीं होेते हैं,और खबर सामने आती है कि गोयल ने इस्तीफा दे दिया, अरुण गोयल इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस यानी वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं, चुनाव आयोग में उनके बॉस राजीव कुमार भी एक नौकरशाह थे वो भारतीय राजस्व सेवा से जुड़े थे, जिसे IRS भी कहा जाता है।, इंडियन सिविल सर्विसेज परीक्षा में IRS की मेरिट, आईएएस से नीचे होती है