Gujarat Elections : मुस्लिम वोट से प्यार...मुसलमानों से क्यों इंकार ? | Masterstroke
ABP News Bureau | 17 Oct 2022 11:01 PM (IST)
CSDS के सर्वे पर गौर करें तो पहले गुजरात के करीब 80 फीसद मुस्लिम वोटर कांग्रेस को वोट करते थे... यानी गुजराती भाईजान कांग्रेस के कैडर वोटर थे... 2012 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम मतों का बड़ा हिस्सा कांग्रेस के हाथ से छिटक गया... सर्वे रिपोर्ट बताती है कि 2012 में 70 फीसद मुसलमानों ने कांग्रेस को वोट दिया... जबकि 20 परसेंट मुसलमान की पसंद बीजेपी बन गई... ऐसा ही 2017 में भी हुआ... 2017 में 64 परसेंट मुसलमानो ने कांग्रेस पर भरोसा जताया... जबकि जबकि 27 फीसदी मुस्लिमों ने बीजेपी को वोट किया...