किसका राज छिपा रहा है Bibhav Kumar, Mumbai में Police को क्या सबूत मिला ?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 21 May 2024 10:01 PM (IST)
किसका राज छिपा रहा है Bibhav Kumar, Mumbai में Police को क्या सबूत मिला ?...आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट करने के मामले में दिल्ली पुलिस आरोपी विभव कुमार को मुंबई लेकर जा सकती है. जानकारी के अनुसार, जिस फोन में वीडियो को रिकॉर्ड किया गया था, उसे मुंबई में ही फॉर्मेट किया गया था. इसकी जांच के लिए दिल्ली पुलिस मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार को लेकर मुंबई जा सकती है. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन से विभब को लेकर निकल गई है. दोपहर 2:30 की फ्लाइट से दिल्ली पुलिस बिभब को मुंबई ले जा सकती है.