Sanatan Dharm को जो काटेगा वो कट जाएगा : Rambhadracharya । Sanatan Mahakumbh Bihar
एबीपी न्यूज़ टीवी | 06 Jul 2025 03:52 PM (IST)
सनातन धर्म के उद्घोष के साथ पटना में 'सनातन महाकुंभ' का भव्य आयोजन हुआ, जहाँ बागेश्वर धाम के प्रमुख आचार्य धीरेंद्र शास्त्री और जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई. इस पावन अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने दोनों पूज्य संतों का आत्मीय स्वागत किया. दोपहर 13:07 बजे, बागेश्वर बाबा पटना एयरपोर्ट पहुँचे, जहाँ भक्तों का हुजूम उनके स्वागत में उमड़ पड़ा. मंच पर पहुँचते ही आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने बताया कि 'हिंदू राष्ट्र' के संकल्प को लेकर बाबा बागेश्वर 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक एक विशाल पदयात्रा करेंगे. साथ ही, उन्होंने बिहार में आगामी चुनावों के समापन के बाद भी ऐसी ही एक पदयात्रा करने का ऐलान किया