रोपवे पर झूलती जिंदगियों का गुनहगार कौन ? ।Deoghar Ropeway
ABP News Bureau | 11 Apr 2022 07:41 PM (IST)
झारखंड में देवघर की त्रिकुट पहाड़ियों की हैं। इन ऊंची ऊंची पहाड़ियों पर मंदिर है,आश्रम है और साथ ही हरे-भरे घने जंगल इसे रोमांचक पर्यटन स्थल भी बनाते हैं और इस नजारे को अपनी आंखों में उतारने के लिए करीब ढाई हजार फीट ऊंचे पर्वत से पार पाना जरूरी है, इसी सफर को आसान बनाने के लिए त्रिकुट की इन पहाड़िय़ों पर रोपवे का इंतजाम है । लेकिन यहीं इंतजाम कल फेल हो गया । रविवार को भी यहां कई पर्यटक त्रिकुट की इन पहाड़ियों पर पहुंचने के लिए रोपवे पर सवार हुए। लेकिन शाम करीब 4 बजे के बाद रोपवे पर हादसे का ब्रेक लग गया, रोलर टूटा और दो ट्रॉलियां आपस में टकरा गईं ।