बुंदेलखंड में किसका राज, सपा का बुरा हाल, किसको मिलेंगी कितनी सीटें? सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े
ABP News Bureau | 24 Jan 2022 08:43 PM (IST)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती चल रही है. नजदीक आती वोटिंग की तारीखों के बीच सियासी गलियारों में लोगों की धड़कनें बढ़ चुकी हैं. राजनेताओं की जनता की गलियों में कदमताल बढ़ी है. पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों का एलान हो चुका है. 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. उत्तर प्रदेश की सियासी हलचलों पर हर किसी की नजर है. हर कोई ये जानना चाहता है कि उत्तर प्रदेश के सियासी रण में क्या होने वाला है.