C Voter Opinion Poll: महाराष्ट्र में किसे कितना वोट शेयर? Loksabha Election | Breaking | Maharashtra
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Apr 2024 11:03 AM (IST)
ABP न्यूज़ सी-वोटर सर्वे के अनुसार अगर वोट शेयर की बात करें तो NDA को 45 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन को 41 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य की बात करें तो अन्य के खाते में 14 फीसदी वोट शेयर जाने की संभावना है.