राष्ट्रीय राजधानी को गंदगी से कब मिलेगी निजात । YAMUNA POLLUTION
ABP News Bureau | 28 Oct 2022 09:14 PM (IST)
कूड़े पर हमला... तो झाग पर पलटवार... दिल्ली में सियासी तकरार.. दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच एक दूसरे के दाग दिखाकर कोसने का काम खूब चल रहा है... लेकिन कहीं भी इसके समाधान की चर्चा नहीं हो रही है...एमसीडी चुनाव से पहले इस दाग की आग और दहकती जा रही है... शुरुआत यमुना की गंदगी से करते हैं