Waqf Bill पर जब ललन ने किया समर्थन..फिर क्यों JDU में बढ़ी टेंशन? | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Aug 2024 07:31 PM (IST)
ABP News: वक्फ बोर्ड संसोधित बिल को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. जेडीयू ने इस बिल का समर्थन किया है, लेकिन जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस की राय जेडीयू से अलग है. इस बिल पर गुरुवार को प्रतिक्रिया देते हुए गुलाम गौस ने कहा कि इस बिल को संसद में पेश करने से पहले इसको मुस्लिम समाज के आम जनमानस में चर्चा के लिए जाना चाहिए था. मुस्लिम समाज के आम जनमानस में इस बिल को बहस के लिए लेकर जाना चाहिए था उसके बाद जब आम सहमति बनती तब इस बिल को संसद में लाना चाहिए था. देखिए पूरी अपडेट एबीपी न्यूज पर