Bhanu Athaiya ने जब जीता भारत के लिए पहला Oscar Award | India का Bioscope
ABP News Bureau | 14 Aug 2022 04:56 PM (IST)
भानू अथैया ने 1956 में बॉलीवुड एक्टर गुरू दत्त की फिल्म सीआईडी से बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वह पिछले तीन सालों से बिस्तर पर थीं। अथैया लंबे समय से बीमार चल रही थीं और 91 वर्ष की उम्र में गुरुवार को उनका निधन हो गया।