Mumbai Local Train Travel Pass आज से मिल रहे हैं, जानें क्या होंगे नियम ? | Ground Report
ABP News Bureau | 11 Aug 2021 11:57 AM (IST)
मुंबई की लाइफ लाइन मुंबई की लोकल ट्रेनों में 15 ऑगस्ट से आम यात्री भी यात्रा कर सकते है. शर्त यह है कि , कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लेने के 14 दिनों बाद BMC से वेरिफिकेशन कर मासिक पास ले सकते हैं. यात्रियों का आज से ऑफलाइन तरीके से वेरिफिकेशन शुरू किया जा रहा है. मुंबई में 53 और एमएमआर रीज़न में 109 रेल्वे स्टेशन पर ये हेल्प डेस्क सुबह 7 से रात 11 बजे तक शुरू रहेगा.