अब तक Bigg Boss क्या है खास ? देखे बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज़ टीवी | 28 Oct 2025 05:49 PM (IST)
यह एक लोकप्रिय भारतीय रियलिटी टीवी शो है जिसमें एक घर में कई प्रतियोगी (सेलेब्रिटी या कभी-कभी आम लोग) लगातार कुछ समय तक रहते हैं, बाहर की दुनिया से कटे हुए।
इस शो का सबसे ख़ास पहलू यह है कि प्रतियोगियों को अलग-अलग टास्क दिए जाते हैं, वे नॉमिनेशन में आ जाते हैं, वोटिंग होती है और अंत में एक विजेता निकलता है — यानी “घर का सबसे टिकाऊ सदस्य” बनना होता है।
इस साल के सीजन Bigg Boss 19 में कुछ बड़े बदलाव हैं