संसद में धक्का-मुक्की का सच क्या?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Dec 2024 10:36 PM (IST)
लोकसभा में आज जो हंगामा धक्का-मुक्की के नाम पर शुरू हुआ था.. अभी वो थमा नहीं है... अब इसमें एक नया आरोप सामने आया है... नागालैंड से बीजेपी की राज्यसभा सांसद फांनोन कोन्याक ने गंभीर आरोप लगाए हैं...फांनोन कोन्याक ने दावा किया है कि संसद भवन में प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके साथ अभ्रदता की है.. संसद के मकर द्वार पर बीजेपी के सांसद प्रदर्शन कर रहे थे...बीजेपी ने आरोप लगाया कि इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने फर्रूखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत को धक्का दे दिया जिसकी वजह से वो ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप चंद्र सारंगी पर गिर पड़े और दोनों सांसदों को काफी चोट आई...