बंगाल में चौथे चरण के मतदान के बाद क्या है स्थिति? क्या 'खेला' होगा?
ABP News Bureau | 11 Apr 2021 02:19 AM (IST)
हम सब जानते हैं कि फुटबॉल बंगालियों का फेवरेट खेल है। कहते हैं कि बंगालियों को दो चीजें सबसे ज़्यादा पसंद हैं। एक तो माछ भात औऱ दूसरा फुटबॉल! ज़बरदस्त क्रेज है वहाँ फुटबॉल का! और जिस चीज़ का जनता में क्रेज हो, नेता उसे भुनाने से कभी बाज़ नहीं आते! ममता दीदी भी अपनी रैलियों में फुटबॉल का जमकर इस्तेमाल कर रही हैं। ‘खेला होबे, खेला होबे’ का नारा तो दीदी पहले से दे ही रही थीं लेकिन अब तो वो स्टेज पर फुटबॉल ले जाकर पब्लिक को लाइव मैच भी दिखा रही हैं। ये देखिए!