Khargone हिंसा के बाद क्या है तालाब चौक का हालात, देखिए खरगोन से ग्राउण्ड रिपोर्ट
ABP News Bureau | 15 Apr 2022 10:41 AM (IST)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में रामनवमी (Ram Navami) के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस की शुरुआत में ही पथराव होने से शहर में कुछ देर के लिए स्थिति अनियंत्रित हो गई थी. शहर के तालाब चौक, संजय नगर, तवड़ी मोहल्ले इलाके सहित अन्य इलाकों में भी पथराव की घटना हुई. वहीं कुछ मकान और दो पहिया वाहनों में आगजनी की घटना भी हुई थी. देखिए खरगोन से ग्राउण्ड रिपोर्ट