Omicron In Delhi: दिल्ली में 'R-वैल्यू' 2 के आंकड़े पार, जानिए क्या होता है R-Value ?
ABP Live | 31 Dec 2021 09:29 AM (IST)
दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एक स्टडी में ये बात सामने आई है कि दिल्ली में 'R-वैल्यू' 2 के आंकड़े को पार कर गई है। R-वैल्यू से ये पता चलता है कि एक संक्रमित व्यक्ति औसतन कितने लोगों को संक्रमित करता है। देखिए ये रिपोर्ट...