Corona पर PM Modi की समीक्षा बैठक में क्या-कुछ हुआ, यहां देखें Detail | Hindi
ABP Live | 10 Jan 2022 09:30 AM (IST)
देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना के खिलाफ जंग की तैयारी भी जोरों पर हैं. सवाल है कि कोरोना की नई लहर से निपटने के लिए क्या रास्ता अपनाया जाए. क्या Vaccination से थमेगी तीसरी लहर की रफ्तार? या देश में एक बार फिर लग सकता है Lockdown?