Charles Sobhraj को गिरफ्तार करने वाले Police Officer ने क्या कहा ? । abp News Press conference
ABP News Bureau | 24 Dec 2022 08:15 PM (IST)
अपराधों को अंजाम देने के अपने तरीके से बड़े-बड़े अपराधियों को चकित कर देने वाले और जेल प्राधिकारियों को चकमा देकर कई बार फरार हुए कुख्यात, शातिर और निर्मम चार्ल्स शोभराज को सालों बाद नेपाल की जेल से शुक्रवार (23 दिसंबर) को रिहा कर दिया गया. कैद से छूटने के बाद शोभराज ने कहा कि उसने कुछ नहीं किया. जेल से रिहा होने के बाद चार्ल्स शोभराज ने कहा, ''मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे बहुत कुछ करना है. मुझे बहुत से लोगों और नेपाल सरकार पर मुकदमा भी करना है