रिसेप्शन में तेजस्वी ने ऐसा क्या पूछा कि खान सर बोले- ब्याह आपके ही मॉडल पर किए हैं, VIDEO
एबीपी न्यूज़ टीवी | 04 Jun 2025 04:08 PM (IST)
रिसेप्शन में तेजस्वी ने ऐसा क्या पूछा कि खान सर बोले- ब्याह आपके ही मॉडल पर किए हैं, VIDEO बिहार के मशहूर शिक्षक खान सर शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच शादी की। 2 जून को पटना के एक होटल में रिसेप्शन पार्टी दी गई। रिसेप्शन में उनकी पत्नी पहली बार सबके सामने आईं। अब लोग उनकी पत्नी एएस खान के बारे में जानना चाहते हैं। वह कहां की रहने वाली हैं और क्या करती हैं, यह जानने के लिए लोग उत्सुक हैं।