Raipur के शिवा साहू ने ऐसा क्या कर दिया कि गांव वालों के लिए बन गया मसीहा, पुलिस ने बताया पूरा मामला
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 14 Mar 2024 05:34 PM (IST)
छत्तीसगढ़ का एक गांव इन दिनों अचानक से चर्चा में है.इस गांव की सड़को में अचानक से महंगी गाड़ियां घूमने लगी..छत्तीसगढ़ के सारंगढ जिले के रायकोना गांव के रहने वाले शिवा साहू की चर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही है... क्योंकि चर्चा है कि शिवा रातों-रात करोड़पति बन गया है...शिवा के घर में Merecedes, BMW, Thar और Scorpio जैसी लक्सरियस गाड़ियां लगी हुई है... जब शिवा घर से निकलता है तो दर्जनों महंगी गाड़ियों के काफिले के साथ निकलता है... जैसे कि शिवा कोई बालीबुड फिल्म स्टार हो... शिवा साहू के पास अचानक आए इतनी संपत्ति पर अब सवाल उठने लगे हैं