Germany में शिवसेना सांसद Priyanka Chaturvedi ने Atal Bihari Vajpayee को याद कर क्या कहा ?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 08 Jun 2025 12:44 PM (IST)
Germany में शिवसेना सांसद Priyanka Chaturvedi ने Atal Bihari Vajpayee को याद कर क्या कहा ? जर्मनी में शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पाकिस्तान की करतूतों का पर्दाफाश करते हुए कहा कि जब-जब अधर्म बढ़ा, हमने धर्म की स्थापना की है। पाकिस्तान बुजदिल था, बुजदिल हैं और बुजदिल न रहे इसलिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर किया। मैं अटल जी की बात दोहराना चाहती हूं, सरकारें आएंगी, जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी पर हमारा देश नहीं झुकना चाहिए